लखनऊ, फरवरी 13 -- बाबू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे दिग्गज खिलाड़ी लखनऊ, संवाददाता। हजारों वाट का म्यूजिक और दूधिया रोशनी से नहाया केडी सिंह बाबू स्टेडियम। क्रिकेट ग्राउंड में तैयार किए गए शानदार मंच पर जैसे ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली और वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने कदम र££खा, क्रिकेट प्रेमी खुशी से चिल्ला पड़े। गेल और ब्रेट ली की आवाज से स्टेडियम गूंज उठा। ब्रेट ली और क्रिस गेल के ऑटोग्राफ के साथ सेल्फी लेने को क्रिकेट प्रेमी मचल उठे। युवक युवतियों के साथ बच्चे भी दोनों खिलाड़ियों से मिलने के लिए लाइन में लगे रहे। दोनों दिग्गजों के मंच पर पहुंचते ही मीडिया के साथ दर्शकों के मोबाइल कैमरो के फ्लैश भी चमक उठे। स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट प्रेमी इन महान खिलाड़ियों के सा...