नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- 22 सितंबर, 2025 से नवरात्रि शुरू हो रही है। इस दिन से देश के अंदर कारों की खरीदना भी सस्ता हो जाएगा। खास बात ये है कि छोटी कारों को खरीदने में सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है। नई GST स्लैब में छोटी कारों पर से 10% टैक्स कम कर दिया गया है। पहले जिन कारों पर 28% GST लगता था, उन पर अब 18% ही GST देना होगा। ऐसे में जिन लोगों का बजट एक बढ़िया हैचबैक खरीदने का था, वो अब उतने में दमदार SUV खरीद सकते हैं। खासकर आप अपने लिए मारुति ब्रेजा या टाटा नेक्सन को प्लान कर सकते हैं। हालांकि, नए GST के बाद इन दोनों में से किसे खरीदने में ज्यादा फायदा होगा। GST 2.0 के बाद सब 4 मीटर SUVs पर टैक्स को 28% से घटाकर 18% तक कर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, टाटा नेक्सन को खरीदने पर मैक्सिमम 1.55 लाख रुपए तक की टैक्स में बचत होगी। यानी जिस ...