बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव विसुंधरा में पशुओं के लिए चारा ला रहे एक किसान को रजवाहे की पटरी पर साइड न देना भरी पड़ गया। ब्रेजा कार में साइड लगने से गुस्साए चालक ने दर्जनभर युवकों के साथ किसान के सर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया।मारपीट में तीन को गंभीर चोटे आई है। पीड़ित ने आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। गाजियाबाद से तीन शिक्षिका औरंगाबाद क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए कार से आती है। गांव विसुंधरा में शनिवार को करीब 8 बजे संदीप परिवार के अन्य लोगों के साथ खेतों से चारा लेकर बुग्गी से रजवाहे के रस्ते घर जा रहे थे। पीछे आ रही ब्रेज़ा कार ने साइड मांगी,पटरी पर साइड न होने के कारण चालक ने कार निकाल ली।बुग्गी कार से टकरा गई। इस पर कार चालक ने किसान को भुगत लेने की धमकी दे डाली।...