नई दिल्ली, अगस्त 8 -- देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने यानी जुलाई में एक बार फिर इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा देखने को मिला। टॉप-10 की लिस्ट में हुंडई का एक अन्य मॉडल वेन्यू भी शामिल रहा। जबकि, मारुति, टाटा, महिंद्रा के भी 2-2 मॉडल इस लिस्ट में रहे। वहीं, टोयोटा और किआ का एक-एक मॉडल इस में रहा। खास बात ये रही कि टॉप-10 मॉडल में से सिर्फ 4 को ही सालाना ग्रोथ मिली। जबकि, 6 को गिरावट का सामना करना पड़ा। महिंद्रा थार को सबसे ज्यादा 125% की ग्रोथ मिली। चलिए एक बार टॉप-10 की लिस्ट पर नजर डालते हैं। टॉप-10 SUVs सेल्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा की जुलाई 2025 में 16,898 यूनिट बिकीं। जबकि जुलाई 2024 में इसकी 17,350 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे 3% की ईयरली डिग्रोथ मिली। मारुति सुजुकी ब्रेजा की जुलाई 2025 म...