नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- देश के कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में किन मॉडल का दबदबा है, इसकी लिस्ट आ गई है। पिछले महीने यानी अगस्त में इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन की दम देखने को मिला। नेक्सन ने शानदार वापसी करते हुए इस सेगमेंट को टॉप करते हुए अपने कॉम्पटीटर मारुति ब्रेजा, मारुति फ्रोंक्स और टाटा पंच जैसे मॉडल को पीछे छोड़ दिया। टॉप-10 की लिस्ट में मारुति, टाटा और हुंडई के 2-2 मॉडल शामिल रही। जबकि, महिंद्रा, किआ, टोयोटा और स्कोडा के 1-1 मॉडल को जगह मिली। चलिए सेगमेंट के टॉप-10 मॉडल पर एक नजर डालते हैं। टॉप-10 कॉम्पैक्ट SUVs सेल्स की बात करें तो टाटा नेक्सन की अगस्त 2025 में 14,004 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त 2024 में इसकी 12,289 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे 14% की ईयरली ग्रोथ मिली। मारुति ब्रेजा की अगस्त 2025 में 13,620 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त 2024 में इसक...