नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- भारतीय ग्राहकों के बीच किआ की कारों को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी अगस्त, 2025 की बिक्री की बात करें तो एक बार फिर किआ सोनेट (Kia Sonet) ने टॉप पोजीशन हासिल की। किआ सोनेट को इस दौरान कुल 7,741 ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान किआ सोनेट की बिक्री में सालाना आधार पर 23.15 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई। आइए जानते हैं इस दौरान सोनेट के साथ कंपनी के दूसरे मॉडलों की बिक्री के बारे में विस्तार से।अकेले 39.48 पर्सेंट की हिस्सेदारी दूसरी ओर ठीक एक साल पहले यानी अगस्त, 2024 में इसकी बिक्री 10,073 यूनिट रही थी। इसके बावजूद किआ सोनेट ने कंपनी की कुल बिक्री में अकेले 39.48 पर्सेंट की हिस्सेदारी हासिल कर ली। भारतीय मार्केट में किआ सोनेट का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी से होता है।घट ...