नई दिल्ली, फरवरी 16 -- अगले कुछ दिनों में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, हुंडई की पॉपुलर एसयूवी वेन्यू पर फरवरी, 2025 के दौरान बंपर छूट मिल रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 55,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं हुंडई वेन्यू के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत पर।कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई वेन्यू में 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 83bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।...