बिजनौर, अगस्त 6 -- दरभंगा से अमृतसर जा रही जननायक एक्सप्रेस ट्रेन अचानक ब्रेक से चिंगारी निकलने से रुक गई। ब्रेक में से निकलती चिंगारी देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोको पायलट ने घटना को चिंगारी निकलते देख ट्रेन को रुकवा दिया। मंगलवार की दोपहर अप लाइन पर दरभंगा से चलकर जननायक एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर जा रही थी। धामपुर के नगीना के बीच जननायक एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक से चिंगारी निकलने लगीए। ब्रेक में से चिंगारी निकलने लगी। घटना से पायलट व लोको पायलट में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जननायक एक्सप्रेस ट्रेन को धामपुर नगीना के बीच रोका गया। ट्रेन की आवाजाही रोकने से कई ट्रेन रद्द हो गई। ट्रेन के ब्रेक ठीक होने के बाद जननायक एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। उधर स्टेशन मास्टर का कहना है कि ट्रेन को ठीक होने के बाद रवाना कर दिया गया है।...