उन्नाव, दिसम्बर 4 -- उन्नाव, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज गांव के सफीपुर तिराहा के पास बुधवार रात धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्राली पर धान लदा हुआ था और उसी के ऊपर बैठकर युवक आ रहा था। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के कछनखेड़ा गांव के रहने वाले विमलेश धान से लदी ट्रॉली पर बैठकर आ रहा था। ट्रैक्टर जैसे ही सफीपुर तिराहे के पास स्पीड ब्रेकर पर पहुंचा, चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। झटके के कारण ट्रॉली पर बैठे विमलेश का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में इससे भी ज्यादा दर्दनाक स्थिति तब बनी जब संतुलन खोने से ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोट लगने से विमलेश ने वहीं दम तोड़ दिया। ...