मेरठ, दिसम्बर 23 -- मेरठ करनाल हाईवे पर सोमवार देर रात कार के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रही दूसरी कार टकराई गई। इसके बाद दोनों कार चालकों में जमकर नोकझोंक हुई। दिल्ली पुलिस का सिपाही कार से घर की एक महिला को साथ लेकर मेरठ से सरधना जा रहा था। सरधना रोड चौधरी भगवान सिंह मार्केट पर सिपाही ने अपनी कार के अचानक ब्रेक लगा दिए तभी पीछे से आ रही बागपत के गांव बरनावा निवासी रोहित की स्विफ्ट कार टकरा गई। हादसे के बाद स्विफ्ट कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में चार-पांच युवक सवार थे। युवकों ने कार क्षतिग्रस्त होने पर हंगामा कर दिया। युवकों की दिल्ली पुलिस के सिपाही से कहासुनी हुई। आसपास के लोगों के समझाने पर दोनों पक्ष चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...