छपरा, सितम्बर 15 -- तरैया । आदर्श मध्य विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरैया में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ईंट से लदा एक ट्रैक्टर अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर स्कूल परिसर में लगे एक पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ टूटकर गिर गया। घटना के समय पास में खड़ा एक मजदूर बाल-बाल बच गया। सौभाग्य से उस समय विद्यालय में अवकाश था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार, बीएसईआईडी लिमिटेड द्वारा विद्यालय भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। संवेदक की ओर से परिसर में ईंट गिराने के दौरान यह घटना घटी। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश ईंट से लदे ट्रैक्टर नाबालिग चालक ही चलाते हैं, जो न तो यातायात नियमों का पालन करते हैं और न ही गति पर नियंत्रण रखते हैं। अक्सर चिमनी संचालक सस्ते दर पर ऐसे नाबालिग...