उन्नाव, मई 22 -- चकलवंशी, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी चौराहा से आगे बुधवार सुबह परियर की ओर से आ रहा लोडर चालक सफीपुर मार्ग पर मोड़ने लगा। तभी लोडर का ब्रेक फेल होने से सामने से आ रहे ट्रक से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में लोडर चालक खलासीघायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी सहित मौके से उन्नाव की ओर भाग निकला। कानपुर थाना शिवली क्षेत्र के प्रतापपुर खारा गांव के रहने वाले राम बिलास खलासी कुलदीप के साथ मुर्गी के चूजे उतार कर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गांव जा रहा था। चकलवंशी चौराहे से जैसे ही सफीपुर मार्ग पर मुड़ने लगा। इसी बीच ब्रेक फेल हो गया। तभी सामने से आ रहे ट्रक से लोडर टकरा गया। जिससे लोडर क्षतिग्रस्त हो गया और चालक खलासी घायल हो गए। घायलो...