कानपुर, जून 3 -- चकेरी। रेलबाजार के सुजातगंज में मंगलवार दोपहर को ब्रेक फेल होने से एक सीओडी का ट्रक मंदिर की दीवार तोड़कर जा घुसा। गनीमत रही कि कोई राहगीर ट्रक की चपेट में नहीं आया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हटवाया। मंगलवार दोपहर को एक ट्रक सीओडी पुल की ओर से सुजातगंज की तरफ जा रहा था, तभी क्रॉसिंग से थोड़ा आगे बढ़ते ही अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर एक मंदिर की दीवार तोड़ घुसकर गया। साथ ही मौके पर खड़े एक ठेले को भी टक्कर मार दी। सुजातगंज चौकी प्रभारी गोपी कृष्ण ने बताया, सीओडी के ट्रक की ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ। कर्मचारियों ने मंदिर और ठेले वाले के नुकसान की भरपाई करने की बात कही। साथ ही टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए मंदिर को बनवाना भी शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...