कोडरमा, जुलाई 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित कोडरमा घाटी के मेघातरी के समीप शनिवार शाम करीब पांच बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। कोलकाता से खाद लोड कर नेपाल जा रहा एक ट्रक अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर एक पेड़ से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक 20 वर्षीय हरजोत सिंह, जो अमृतसर निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को ट्रक की केबिन से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के वक्त सड़क पर अन्य कोई वाहन मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व भी इसी घाटी क्षेत्र में ब्रेक फेल...