भदोही, अक्टूबर 8 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के गिराई पावर हाउस के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की रात हादसा हुआ। आगे जा रहे ट्रेलर में पीछे से आ रहा दूसरा ट्रेलर भिड़ गया। जिससे दोनों वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा। वाराणसी की ओर आगे जा रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर रूक गया था। उधर, पीछे से आ रहा दूसरा ट्रेलर उसमें जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे वाली ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक एवं परिचालक केबिन में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे के क्रेन चालक और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। संयोग अच्छा रहा कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। टक्कर में पीछे वाली ट...