अमरोहा, अक्टूबर 5 -- रामपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस के बृजघाट गंगा पुल पर अचानक ब्रेक फेल हो गए। बस रेलिंग को तोड़ते हुए दो पुल के बीच खाली जगह में लटक गई। हादसे के वक्त बस में 16 यात्री सवार थे। जिसमें चालक घायल हो गया। गनीमत रही कि बस गंगा में नहीं गिरी। ऐसे बड़ा हादसा भी हो सकता था। रामपुर डिपो की रोडवेज बस शनिवार को दिल्ली जा रही थी। बस में करीब 16 यात्री सवार थे। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बृजघाट पुल पर अचानक से बस के ब्रेक फेल हो गए। जिससे बस पुल पर लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए दोनों पुल के बीच में लटक गई। नीचे बह रही गंगा को देख बस में सवार यात्री बुरी तरह डर गए। बचाव के लिए उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर...