गिरडीह, मई 26 -- बगोदर। दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे में रविवार सुबह ब्रेक फेल मिनी ट्रक आगे जा रहे एक ट्रक में ठोकर मार दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। बगोदर ट्रामा सेंटर में घायलों का प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है। यह घटना नेशनल हाईवे के बगोदर बायपास के बगोदर-बिष्णुगढ थाना के सीमा क्षेत्र में हुई है। घटनास्थल बिष्णुगढ थाना में पड़ता है। मौके पर बिष्णुगढ थाना के पुअनि दशरथ महतो पहुंचे हुए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक का नाम श्याम सुंदर प्रसाद सिंह (57 साल) है तथा वह रिटायर्ड आर्मी का जवान था। पूना के सोलापुर में आर्मी में कार्यरत था। बताया जाता है कि रिटायर्ड होने के बा...