गिरडीह, फरवरी 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। टोटो का ब्रेक फेल होने के कारण सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के आरके महिला कॉलेज रोड पर हुई। बताया जाता है कि एक टोटो पर तीन महिलाएं एक डेढ़ साल के बच्चे के साथ सवार थी। दोपहर लगभग डेढ़ बजे सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के पास टोटो का ब्रेक फेल होने के बाद चालक टोटो को आरके महिला कॉलेज रोड में किसी तरह मोड़ दिया। जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय मोड़ से आरके महिला कॉलेज की ओर टोटो ब्रेकर को तड़पाते हुए तेज गति से आने लगा। हो हल्ला सुन उसके पीछे कुछ लोग दौड़ भी रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी जदुकानदार जसवंत सिंह ने बताया कि देखते-देखते टोटो की स्पीड काफी बढ़ गई और वह आरके महिला कॉलेज को पार कर गया। इस बीच टोटो पर सवार महिलाओं ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को बचाने के उद्देश्य...