प्रयागराज, अगस्त 13 -- बिजली विभाग की ओर से बुधवार को औद्योगिक फीडरों से जुड़े उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आयोजित की गई। औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि और वितरण एवं उपखंड स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। चीफ इंजीनियर राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उद्यमियों ने कहा कि ब्रेकडाउन की समस्या बनी रहती है। इसके पहले सूचना दी जाए और बिजलीकर्मी उनके साथ सामंजस्य बनाए रखें। कुछ प्रतिनिधियों ने कहा कि बिजली का बिल देय तिथि से कम से कम पांच दिन पहले उपलब्ध कराया जाए। एक व्यापारी ने यह भी शिकायत की कि सोलर पैनल लगने के बाद भी नेट मीटर नहीं लगाया गया है, जिससे पैनल का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बैठक में अदाणी समूह के डिप्टी मैनेजर विजय कुमार व राहुल कुमार, एम. सर्विसेज लिमिटेड के अनूप किशोर, इंडियन ऑयल कारपोरेशन के प्रतिनिधि हरीश ब...