कन्नौज, दिसम्बर 26 -- गुरसहायगंज। बिजली की में लाइन 33 केवीए ब्रेक डाउन होने से गुरसहायगंज में ब्लैक आउट हो गया। इससे तकरीबन आठ घंटे तक बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप रही। नगर समेत तकरीबन सौ गांव में बिजली सप्लाई नहीं हो सकी। बीती रात तकरीबन दो बजे अचानक बिजली सप्लाई बंद हो गई। बताया गया कि छिबरामऊ के पास 33 मेन लाइन ब्रेक डाउन हो गई। इस कारण नगर का बिजली उपकेंद्र ठप हो गया। उपकेंद्र ठप होने से नगर समेत तकरीबन सौ गांव में बिजली सप्लाई नहीं हो सकी। इससे नगर में सुबह के वक्त पेयजल सप्लाई भी लड़खड़ा गई। लोगों को बिजली के अभाव में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के बीच स्थानीय बिजली कर्मियों ने मेन लाइन की पेट्रोलिंग की। बताया गया है कि छिबरामऊ के समीप बिजली लाइन में फ़ाल्ट पाया गया। जिसे ठीक करने के बाद तकरीबन...