जौनपुर, जुलाई 26 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। सिंगरामऊ विद्युत उपकेंद्र के सिंगरामऊ फीडर के उपभोक्ता 24 घण्टे में आठ से दस घण्टे ब्रेक डाउन की समस्या से जूझ रहे हैं। किसानों को कुल मिलाकर 10 घंटे भी निर्वाध आपूर्ति नहीं मिल रही है। इसके पीछे बाबा गूदरनाथ मंदिर से उपकेंद्र तक जर्जर तारों का न बदला जाना है। विभाग से तार खम्भा व अन्य सामान उपलब्ध कराया जा चुका है किंतु कार्यदायी संस्था द्वारा तार-खम्भा बदलने में लापरवाही बरती जा रही है। हरिहरपुर गांव के आस पास प्रायः तार टूटकर गिर जाता है। यही कारण रहा कि चार जुलाई 2024 को बछुआर गांव में तार टूटकर गिरने से दो युवकों की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गयी थी। यही नहीं एक पशुपालक की एक भैंस व कई नील गाय भी घटना के शिकार हो चुके हैं। तेज हवा या बारिश होते ही फीडर ब्रेक डाउन हो जाता है। संविदा पर क्...