बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बारिश के मौसम में बिजली सप्लाई पटरी पर नहीं लौट पा रही है। रोजाना कहीं फाल्ट तो कहीं लाइनों में ब्रेकडाउन के चलते बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है। घंटों बिजली गुल रहने के कारण उपभोक्ताओं को पेयजल संकट समेत विभिन्न समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बारिश के चलते धरपा से आ रही 33 केवीए की लाइन में ब्रेकडाउन हो गया। पावर कॉरपोरेशन की टीम पेट्रोलिंग में जुटीं। जिसके बाद शहर के 15 मोहल्लों में करीब छह घंटे बिजली गुल रही। बाद में सप्लाई सुचारु हो सकी। शहर से देहात क्षेत्रों तक बिजली संकट बना हुआ है। बारिश के चलते बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है। सोमवार को बारिश के चलते धरपा ट्रांसमिशन से आ रही 33 केवीए की लाइन में सुबह करीब साढ़े आठ बजे ब्रेकडाउन हो गया। इसके चलते अनूपशहर अड्डा, टांडा बिजलीघर से जुड़े आ...