सिद्धार्थ, जनवरी 31 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बीएसए ग्राउंड में चल रहे सिद्धार्थनगर महोत्सव के गेम जोन में ब्रेक डांस, स्केटिंग से लेकर नाव पर लोग मस्ती कर रहे हैं। इस मस्ती में बच्चों से लेकर बड़े तक लगे झूले पर आनंद उठा रहे हैं। छोटे बच्चों के साथ महिलाएं व युवतियां भी पीछे नहीं हैं। यह सभी ग्रुप में आंद उठा रही हैं। गेम जोन में मेरठ से आए तरह-तरह के झूलों पर लोग आनंद उठाते हुए धमाचौकड़ी कर रहे हैं। पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव में जिला प्रशासन ने मस्ती के पूरे बंदोबस्त किए हैं। प्रशासन ने गेम जोन बनाकर दर्जन भर से अधिक अलग-अलग तरह के झूले लगाए हैं। इस जोन में मेरठ से आया दर्जन भर से अधिक तरह-बेतरह का झूला लोगों का मनभावन बना है। बच्चों के लिए लगे झूले में सबसे अधिक जंपिग व घोड़ा पसंद किया जा रहा है, जबकि बड़े व युवतियां ब्रेक डां...