बाराबंकी, नवम्बर 6 -- रामनगर (बाराबंकी)। गोरखपुर से लखनऊ जा रही इंटर सिटी एक्सप्रेस में गुरुवार को अचानक धुआं उठने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन बुढ़वल स्टेशन से पहले पुल के पास रोकी गई और खराबी दूर करने के बाद आगे रवाना हुई। बताते हैं कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जब उक्त ट्रेन बुढ़वल रेलवे स्टेशन के पास स्थित रामनगर-फतेहपुर मार्ग पर बने ओवरब्रिज के पास पहुंची तो एक बोगी में धुंआ उठता देख यात्रियों ने उसकी चैन खींच कर रोका और बोगी के यात्री नीचे उतर आए। सूचना चालक व गार्ड को मिली तो वह भी बोगी के पास आए और देखा कि ब्रेक शू पहिए में चिपके हुए हैं जो रगड़ कर धुंआ दे रहे। बुढ़वल स्टेशन के तकनीकी कर्मचारी बुलवाकर उसे ठीक कराया गया तब जाकर ट्रेन रवाना हुई। गनीमत रही कि समय पर ट्रेन रोक ली गई व खराबी सही हुई नहीं तो आग लगने का खतर...