कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- सैनी कोतवाली के अजुहा कस्बे के भोला चौराहे के पास बने हाईवे पर ब्रेकर से अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई। हादसे में प्रयागराज के मुबारकपुर निवासी लालजी गुप्ता व उनकी पत्नी रीता देवी घायल हो गई। चौराहे पर मौजूद लोग भागकर पहुंचे। घायल दंपती को सीएचसी सिराथू भिजवाया गया। लालजी गुप्ता अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए फतेहपुर जा रहे थे। इसी ब्रेकर पर सुबह करीब छह बजे भाई-बहन भी बाइक से गिरकर घायल हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...