उन्नाव, दिसम्बर 8 -- उन्नाव। ड्यूटी से बाइक से घर लौट रहे पीएसी के जवान की गाड़ी ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में पीएसी का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। लखनऊ ट्रामा सेंटर में जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई । औरास थाना क्षेत्र के मिर्ज़ापुर अजिगांव निवासी बबलू ( 28) पुत्र सुरेश कुमार लखनऊ में पीएसी बटालियन 32 में तैनात था। शनिवार शाम को ड्यूटी करके बुलेट से वापस लौट रहा था। तभी लखनऊ के कैंपल रोड पर ब्रेकर पर बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिसमें बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने लखनऊ ट्रामा में भर्ती कराया। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाई में छोटा था। मां गुड्डू की भी कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। मृतक की नंवबर 2024 में लखनऊ के सरोजनी नगर से शादी हुई थी। पति की मौत पर पत्नी नीतू व अन्य परिजन...