उन्नाव, अगस्त 17 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के मियागंज मार्ग स्थित मेथीटीकुर रेलवे क्रासिंग के पास बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई। तभी बाइक बेकाबू होकर पलटने से युवक भी घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस चालक घायलों को सफीपुर सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। औरास थाना क्षेत्र के बिसवल गांव के रहने वाले कल्लू यादव की पत्नी रीमा रविवार भतीजे नितिन के संग रामादेवी कानपुर से घर लौट रही थी। इसी बीच मेथीटीकुर रेलवे क्रासिंग के पास बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछल जाने से पीछे बैठी महिला सिर के बल सड़क पर गिरने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में महिला व भतीजा घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से दोनों को ...