प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 19 -- दयालगंज बाजार (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। साली की बर्थडे पार्टी में शामिल होकर दो दोस्तों संग ढाई बजे रात घर जा रहे युवक की बाइक आसपुर देवसरा के धरौली नहर पर असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों दोस्त घायल हो गए। उन्हें जौनपुर ले जाया गया। वहां एक दोस्त ने दम तोड़ दिया। आसपुर देवसरा पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जौनपुर के बदलापुर त्रिलोचन सराय गांव निवासी 28 वर्षीय राहुल गौतम, शुक्रवार रात पड़ोसी गांव शेखपुरा के 24 वर्षीय अखिलेश गौतम और घाटमपुर के 18 वर्षीय विशाल गौतम के साथ अपनी साली के बर्थडे पार्टी में आसपुर देवसरा के रामपुर बवरिया गांव आया था। पार्टी खत्म होने के बाद तीनों एक ही बाइक से घर जा रहे थे। रात करीब ढाई बजे आसपुर देवसरा के धरौली नहर के समीप ...