गुड़गांव, दिसम्बर 14 -- गुरुग्राम। इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन अंडरपास के समीप शनिवार रात हुए सड़क हादसे में बुलेट सवार एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। युवक ने हेलमेट नहीं डाला हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी हादसे में एक अन्य युवक की मौत हो गई थी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर क्षेत्र का रहने वाला 33 वर्षीय सुमन सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह शनिवार रात को दफ्तर से घर के लिए निकला था। वह गांव सुखराली में किराये के मकान में पिछले सात महीने से रहता था। इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के समीप स्पीड ब्रेकर पर उसकी बुलेट उछल गई, जिससे वह असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। खून से लथपथ अवस्था में युवक को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुमन ने हेलमेट नहीं डाला हुआ था। सड़क पर गिरने से उसके सिर पर चोट लगी थी। शुक्...