मिर्जापुर, जून 2 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटार गांव निवासी एक महिला बाइक पर पीछे बैठकर अपनी बहन के यहां थोथा गांव में जा रही थी। सड़क पर स्थित ब्रेकर पर बाइक उछल गई l जिससे असंतुलित होकर महिला गिर गई l निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया l चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया l ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटार गांव निवासी 48 वर्षीया शांति देवी रविवार को देर शाम थोथा गांव निवासी बहन उर्मिला के बेटा अखिलेश के साथ उसके घर जा रही थी। जैसे ही कवलझर मार्ग के थोथा गांव के पास पहुंची की ब्रेकर के पास असंतुलित होकर बाइक से गिर गई। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा l जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया l देर रात...