मऊ, फरवरी 3 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के कुड़सर गांव के पास रविवार की दोपहर एक बाइक बे्रकर पर उछलकर अनियंत्रित हो गई। इस बीच सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इस घटना में बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक घायल हो गया। जबकि साथ में जा रहा एक छोटे बालक को हल्की चोटें आई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घोसी थाना क्षेत्र के सेमरी जमालपुर निवासी 24 वर्षीय मोहन राजभर पुत्र मनोज राजभर रविवार की दोपहर वह अपने साथी 23 वर्षीय सोनू राजभर के साथ एक छोटे बच्चे को लेकर बाइक से रतनपुरा आया हुआ था। यहां से अपना काम निबटाकर वापस घर जा रहा था। अभी वह रतनपुरा-कुड़सर मार्ग पर कुड़सर के समीप पहंुचा था कि यहां सड़क पर बने ब्रेकर पर उसकी बाइक उछलकर अनियंत्रित हो गई। इस बीच ...