कुशीनगर, मई 25 -- कुशीनगर। सेवरही डिवीजन के तमकुहीराज उपखंड में कार्यरत दो लाइनमैन का विगत महीने दुर्घटना होने और एक लाइनमैन की मौत के बाद भी बिजली निगम द्वारा सुधि नहीं ली जा रही है। इससे नाराज विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने शनिवार को अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा देने की मांग की है। मांग नहीं माने जाने पर संगठन आगामी 2 जून को सेवरही डिवीजन पर धरना देने को बाध्य हो जाएगा। डिवीजन के उपखंड तरयासुजान व तमकुहीराज में यंत्र के सही रख-रखाव न होने के कारण उसका ब्रेकर छह महीने से खराब है। विद्युतकर्मियों ने बताया कि तरयासुजान उपकेंद्र में विगत महीने ट्रांसफार्मर का जंपर बनाने के लिए मठिया निवासी मोहन कुशवाहा ने तरयासुजान उपखंड पर फोन कर शटडाउन लिया था। बिजली निगम ने शटडाउन तो दे दिया, परंतु ब्रेकर खराब होने के कारण एक फेस में 11 हजार वो...