लखनऊ, सितम्बर 6 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा में शुक्रवार देर रात ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित ट्रक ने कुक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। हादसा इतना बीभत्स था कि मृतक का शरीर दो हिस्सों में बट गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उत्तराखंड के कल्यानपुर, नानकमत्ता निवासी नितिन जोशी (23) बंथरा थाना क्षेत्र के जुनाबगंज स्थित रमाडा होटल में कुक था। वह बंथरा में जुनाबगंज के पास एक होटल में अकेले ही किराए पर रहता था। शुक्रवार देर रात 12 बजे नितिन अपनी ड्यूटी खत्म कर पैदल कानपुर रोड से अपने कमरे की ओर जा रहा था। इसी दौरान कानपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे में नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि उनका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फ...