नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- ब्रेकफास्ट में हर दिन कुछ नया और स्पेशल खाने की जिद होती है। साथ ही ऐसा जो टेस्टी भी लगे और हेल्थ के साथ भी कॉम्प्रोमाइज ना करना पड़े। अब इतन सारी कंडीशन के साथ कुछ अलग बनाने का मन है तो दही उपमा ट्राई कर लें। ये रेसिपी आपके डाइजेशन के लिए भी अच्छी रहेगी और आसानी से पच भी जाएगी। तो सीख लें दही उपमा बनाने की ये रेसिपी।दही उपमा बनाने की सामग्री आधा कप सूजी एक कप दही एक कप पानी अदरक का छोटा टुकड़ा हरी मिर्च हरी धनिया नमक स्वादानुसार एक चम्मच देसी घी राई सूखी लाल मिर्च चना दाल मूंगफली काजू करी पत्तादही उपमा बनाने की रेसिपी -दही उपमा बनाने के लिए किसी बाउल में दही निकालकर फेंट लें। अब इस दही में बारीक कटी हरी मिर्च, हरी धनिया, बारीक कटी अदरक डालें। साथ ही नमक डालकर फेंट लें और पानी डालकर पतला कर लें। -अब पैन में तेल डाल...