नई दिल्ली, अगस्त 23 -- दिनभर की भागदौड़ के बाद कई बार अगले सुबह के ब्रेकफास्ट की तैयारी करना हम भूल जाते हैं। ऐसे में दिन की शुरुआत से पहले ही ये ख्याल आता है कि ब्रेकफास्ट में क्या बनाएं। ऐसा क्या जो टेस्टी भी हो और हेल्दी भी। साथ ही बच्चे-बड़े सब चाव से झटपट खा लें। जब भी कभी ऐसी सिचुएशन आ जाए तो सूजी का चीला बेस्ट ऑप्शन है। बच्चों को चीज स्प्रेड कर तो बड़ों को केवल हरी चटनी के साथ सर्व करें। इसका काॉम्बिनेशन बेस्ट लगता है खाने में, तो चलिए जानें कैसे बनाएंगी फटाफट बन जाने वाला सूजी का चीला।सूजी का चीला बनाने की सामग्री एक कप महीन सूजी एक कप पानी बारीक कटा एक प्याज एक से दो हरी मिर्च बारीक का अदरक धनिया के पत्ते एक चौथाई चम्मच अजवाइन लाल मिर्च चुटकीभर हल्दी पाउडर और नमक स्वादानुसारसूजी का चीला बनाने की रेसिपी -सबसे पहले महीन सूजी को चाल...