नई दिल्ली, जुलाई 1 -- गुजरात में घूमने की काफी जगह फेमस हैं और इन जगहों के साथ यहां का खाना भी। गुजरात में तरह-तरह के नमकीन और स्नैक्स खूब मिलते हैं। अगर आप गुजराती स्नैक घर पर बनाना चाहती हैं तो बारिश के मौसम में पात्रा की रेसिपी ट्राई करें। पात्रा अरबी के पत्ते से बनने वाला टेस्टी स्नैक है। इसे लोग नाश्ते में खाना पसंद करते हैं। आप भी सीखिए इस टेस्टी स्नैक को बनाने का तरीका- पात्रा बनान के लिए क्या चाहिए -अरबी के पत्ते -1 कप बेसन -2 चम्मच चावल का आटा -2 चम्मच गुड़ पाउडर -2 चम्मच इमली का गूदा - 1 चम्मच ताजा हरी मिर्च का पेस्ट -1 चम्मच हल्दी पाउडर - 2.5 चम्मच धनिया पाउडर -1/2 चम्मच हिंग -1 चम्मच गरम मसाला -स्वादानुसार नमक -एक चुटकी बेकिंग सोडा -1 चम्मच सरसों के बीज -1 चम्मच जीरा -1 चम्मच सफेद तिल -2 चम्मच तेल -ताजा धनिया -कद्दूकस किया नार...