बस्ती, जून 17 -- बस्ती, हिटी। तेज बरसात के कारण शहर के विद्युत उपकेंद्र अमहट की 33 केवी लाइन सोमवार सुबह 9:10 बजे अचानक ब्रेकडाउन में चली गई। 33 केवी लाइन में फॉल्ट आने के बाद उपकेंद से जुड़े सभी पांचों फीडरों से आपूर्ति ठप हो गई। उपकेंद्र से जुड़े 10 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। 33 केवी लाइन के फॉल्ट में होने की सूचना अधिकारियों को दी गई। इसी के साथ पेट्रोलिंग के लिए बिजली कर्मियों की टीम निकली। उपकेंद्र अमहट से लेकर ट्रांसमिशन उपकेंद्र गिदही तक बिजली कर्मी पैदल चलकर फॉल्ट की तलाश करते रहे। उपकेंद्र से जुड़े वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन, कचहरी, आवास विकास कॉलोनी, कंपनी बाग, गांधी नगर सहित दर्जनों मोहल्लों की आपूर्ति प्रभावित रही। दोपहर बाद लगभग दो बजे आपूर्ति को बहाल किया जा सका। शहर से सटे सब स्टेशन बड़ेबन की भी 33 केवी ला...