बांका, जुलाई 14 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि सावन महीने में बिजली की दगाबाजी लोगों को कुछ रास नहीं आ रही है।पंजवारा एवं इसके आस-पास केेे क्षेत्र में इन दिनों बिजली की आंख-मिचौनी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कभी 33 हजार केवीए तो कभी 11 हजार केवीए के संचरण लाइन में फॉल्ट के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। संचरण लाइन में फॉल्ट के चलते रविवार दोपहर से पंजवारा बाजार सहित इसके आसपास के क्षेत्र के दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित है।जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बिजली गुल रहने की वजह बिजली कर्मियों द्वारा बताया गया कि संंचरण लाइन में खराबी उत्पन्न हो जाने के चलते बिजली आपूर्ति बाधित है।जिससे पंजवारा एवं इसके आसपास के इलाके के करीब पांच दर्जन से ज्यादा गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है।वहीं ...