नई दिल्ली, अगस्त 22 -- बिग बॉस 17 के घर में ईशा मालवीयऔर अभिषेक कुमार का रिश्ता चर्चा का विषय था। दोनों के बीच जोरदार लड़ाइयां देखने को मिली थीं। शो में समर्थ जुरेल की एंट्री के बाद अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच और भी भयंकर लड़ाइयां देखने को मिली थीं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ईशा मालवीय और अभिषेक ने एक दूसरे से दूरी बना ली थीं। हालांकि. अब दोनों एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए हैं। इस बात को लेकर कई लोग अभिषेक कुमार और ईशा को जज कर रहे हैं। इस बारे में बिग बॉस 18 में नजर आए अविनाश ने बात की। अविनाश मिश्रा ने कहा, "उन लोगों को जो भी लड़ना था लड़ लिया। अब अगर वो एक्टर के तौर पर आ रहे हैं काम करने के लिए तो ठीक है।"ईशा और अभिषेक के साथ काम करने पर क्या बोले अविनाश? सिद्धार्थ कनन से खास बातचीत में बिग बॉस 18 के अविनाश मिश्रा ने ईश...