संवाददाता, सितम्बर 10 -- कानपुर के नौबस्ता में लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा उनके अश्लील वीडियो बनाकर सौदा करने वाले केशव उत्तम ने 14 साल की किशोरी को प्रेम पाश में फांसने के लिए उसका माइंड वाश तक कर दिया था। यहां तक कि उसने किशोरी के परिजनों को उसकी नजरों में विलेन बना दिया था। कहता था कि मां-बाप तुम्हें खुश नहीं देख सकते हैं। मैं तुम्हे रानी बना कर महल में रखूंगा। अभी हम छिप कर मिलेंगे जब तुम 20 साल की हो जाओगी तब शादी कर लेंगे। आरोपी कितना शातिर है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि परिजनों के सामने बेरोक-टोक घर आने जाने के लिए उसने किशोरी से राखी तक बंधवा ली थी। पीड़िता ने बताया कि रक्षाबंधन के बाद आरोपित घर में आता और छत में ले जाकर जबरन कपड़े उतरवाकर न्यूड तस्वीरें खींचता था। विरोध पर कहता, मेरी खुशी के लिए करो नहीं तो ब्रेकअप कर ल...