नई दिल्ली, जनवरी 9 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में केविन पीटरसन को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम को 1-4 से हार मिली है, जिसके बाद से पूर्व क्रिकेटर कोच को हटाने की लगातार मांग कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन खुलकर मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम को हटाने जाने की मांग कर रहे हैं और लगातार तीखे सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बड़ा सुझाव दिया है। उन्होंने मौजूदा टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम की जगह पूर्व कोच और IPL 2025 विजेता एंडी फ्लावर को वापस लाने की अपील की है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि फ्लावर अब बदल चुके हैं और आधुनिक खिलाड़ियों के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट को गहराई से समझते हैं। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऑ...