नई दिल्ली, अगस्त 29 -- अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने शुक्रवार को करीब 4 साल बाद वनडे में वापसी की है। भ्रष्टाचार रोधी और डोपिंग रोधी संहिताओं के उल्लंघन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा साढ़े तीन साल के निलंबन के बाद उन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने 2021 के बाद पहला मैच खेलते हुए न्यूजीलैड के खिलाफ मुकाबले में 44 और सात रन बनाए थे और अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अपना पहला वनडे खेला। टेस्ट में वापसी के साथ ही टेलर 21वीं सदी में पदार्पण करने वाले सभी खिलाड़ियों में सबसे लंबे टेस्ट करियर वाले खिलाड़ी बन गए और सबसे लंबे प्रारूप के इतिहास में सबसे लंबे करियर वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए। ब्रेंडन टेलर ने शुक्रवार को हरारे में चार साल बाद अपना पहला वनडे खेला। टेलर ने 1 जनवरी 2001 के बाद से 50 ओवर ...