नई दिल्ली, अगस्त 31 -- जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे के लिए 10,000 रन पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ हरारे में खेले जा रहे मुकाबले में टेलर ने 37 गेंद में 20 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कोई बाउंड्री भी नहीं लगाई। अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने भ्रष्टाचार रोधी और डोपिंग रोधी संहिताओं के उल्लंघन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा साढ़े तीन साल के निलंबन के बाद हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी है। ब्रेंडन टेलर ने श्रीलंका के खिलाफ हरारे में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में ये कारनाम किया। पहले वनडे में वह खाता नहीं खोल सके थे। टेलर ने 287 मैचों में 10,009 रन बनाए हैं। उनका औसत ...