देहरादून, मई 10 -- ब्रुकलिन स्कूल डालनवाला में शनिवार को किंडरगार्टन और प्राथमिक स्तर के छात्रों का दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जूनियर स्कूल कोयर द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत प्राउड अवर स्कूल और वी आर ग्लेड यू हेयर से हुई। छात्रों ने बेटर व्हेन आई एम डांसिंग, फील द मैजिक इन द एयर जैसे गीतों पर पश्चिमी नृत्य किया। समारोह का मुख्य आकर्षण स्नातक छात्रों का पारंपरिक टोपी और गाउन में प्रवेश रहा। कक्षा पांच के छात्रों ने वाच मी एज आई ग्रेजुएट पर समूहगान प्रस्तुत किया। किंडरगार्टन के नन्हें बच्चों ने टू लिटिल वर्ड्स पर मोहक नृत्य किया। अराध्या थापा, अमायरा पाल, अयांश चौहान, यश कुमार, अनन्या रावत, विराज ने भावपूर्ण वक्तव्य में माता-पिता और शिक्षकों का आभार जताया। छात्रों ने नाटिका द ग्रेडी मैन के मंचन से स्वार्थ...