अमरोहा, दिसम्बर 22 -- अमरोहा। जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़, सुरक्षित एवं सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में पांच वाहनों के विरुद्ध तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में कुल 207 वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान जिले के प्रमुख चौराहों, बाजारों, राष्ट्रीय/राज्य मार्गों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से जांच की गई, जिसमें नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की गई। इसी कड़ी ...