गोरखपुर, मार्च 10 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान में सोमवार को संवाद सत्र का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता आगरा के वन संरक्षक व इटावा सफारी पार्क के निदेशक डॉ अनिल पटेल ने विभिन्न जंगली जानवरों जैस गैंडा, मगरमच्छ, कछुआ, एशियाई शेर, हिरण आदि को संरक्षित करने के बारे में जानकारी दी। कहा कि मनुष्य के जंगली जानवरों के निवास स्थान में हस्तक्षेप के कारण उनकी संख्या में कमी आ रही है। जंगली जानवरों की ब्रीडिंग करके उनकी संख्या में वृद्धि एवं संरक्षण किया जा सकता है। स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो. दिनेश यादव ने किया। इस मौके पर जिला वन अधिकारी विकास यादव व डॉ रामवंत गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...