अलीगढ़, जुलाई 5 -- अलीगढ़ । ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल अलीगढ़ को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की 3 यूपी गर्ल्स सीनियर डिवीजन की मान्यता प्राप्त हो गई है। यह मान्यता स्कूल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण, नेतृत्व कौशल एवं अनुशासन की दिशा में नई संभावनाएं प्राप्त होंगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने बताया कि यह मान्यता लंबे समय से की जा रही प्रयासों, सतत पत्राचार और एनसीसी अधिकारियों के सहयोग से संभव हो सकी है। उन्होंने कहा कि यह पहल छात्राओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और राष्ट्रभक्त नागरिक बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...