अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में सोमवार को 'विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 का लाइव प्रसारण छात्रों को दिखाया गया। यह कार्यक्रम अटल इनोवेशन मिशन एवं नीति आयोग द्वारा आयोजित देशव्यापी नवाचार महोत्सव है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनशीलता, तकनीकी नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की भावना को प्रोत्साहित करना है। सुबह 10 से 12 बजे के मध्य यूट्यूब लाइव के माध्यम से कक्षा 6-12 के विद्यार्थियों को सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिसमें देशभर के विद्यार्थियों ने एक साथ जुड़कर विकसित भारत @2047 के सपने को साकार करने हेतु अपने विचारों, प्रोजेक्ट्स और नवाचारों की दिशा में कदम बढ़ाया। कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत की भावना को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। प्रधानाचार्य श्याम कुंतै...