अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में विजयादशमी पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दशानन रावण के पुतले का दहन रहा। प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विजयादशमी का पर्व हमें जीवन में सदाचार, सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपालन की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात कर जीवन में सफलता की ओर बढ़ना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...