अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय गणित दिवस बड़े उत्साह एवं शैक्षणिक गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के छवि चित्र पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। विद्यार्थियों को गणित के महत्व, उसके व्यावहारिक उपयोग एवं रामानुजन के अद्वितीय योगदान के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत गणित ओलम्पियाड में सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने अपने संबोधन में कहा कि गणित केवल अंकों का विषय नहीं, बल्कि तार्किक सोच, समस्या समाधान और जीवन कौशल विकसित करने का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर सुधा सिंह, अमित कुमार, पवन कुमार, मेधा चौहान, गरिमा सिंह, शालिनी रानी, बं...